चेन्नई, सात दिसंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में चेन्नईयिन एफसी को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
ईस्ट बंगाल के लिए पीवी विष्णु ने 54वें मिनट और जैकसन सिंह ने 84वें मिनट में गोल दागे जिससे टीम इस टूर्नामेंट के अभियान में अपने घरेलू मैदान के बाहर पहली जीत हासिल करने में सफल रही।
चेन्नईयिन एफसी पहले हाफ में नियंत्रण के बावजूद गोल नहीं कर सका।
भाषा
नमिता पंत
पंत