ईस्ट बंगाल ने हिजाजी मेहर का अनुबंध दो सत्र के लिए बढ़ाया

ईस्ट बंगाल ने हिजाजी मेहर का अनुबंध दो सत्र के लिए बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 06:15 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 06:15 PM IST

कोलकाता, 25 जून (भाषा) जोर्डन के डिफेंडर हिजाजी मेहर ने ईस्ट बंगाल एफसी के साथ अनुबंध को दो साल के लिए बढ़ा लिया है। इस इंडियन सुपर लीग फुटबॉल क्लब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह 26 वर्षीय खिलाड़ी 2023 में टीम से जुड़ा था और तब से टीम की रक्षापंक्ति का अहम सदस्य है।

इस साल इंडियन सुपर लीग में क्लब की खिताबी जीत के दौरान मेहर को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में दो गोल भी किए।

जोर्डन के मेहर ने क्लब की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘ईस्ट बंगाल मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। मैंने इस बेहतरीन क्लब के साथ कई खास पल बिताए हैं और मैं महसूस कर सकता हूं कि प्रशंसक मुझे कितना प्यार करते हैं।’’

भाषा सुधीर पंत

पंत