मेलबर्न : salary of these cricketers Increased : खिलाड़ी यूनियन के साथ पांच साल के समझौते के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू टी20 लीग के लिए वेतन सीमा में 50 प्रतिशत और महिला राष्ट्रीय टीम के न्यूनतम और औसत वेतन में 25 प्रतिशत का इजाफा करने की तैयारी में है। पुरुष बिग बैश लीग (बीबीएल) में प्रत्येक टीम के लिए वेतन सीमा बढ़कर 30 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (20 लाख अमेरिकी डॉलर) हो जाएगी क्योंकि खेल के ऑस्ट्रेलियाई प्रशासक सर्वश्रेष्ठ स्थानीय प्रतिभा को अपने साथ जोड़े रखने का प्रयास करने के अलावा शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी अपने यहां लाना चाहते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘‘हमें पता है कि वैश्विक क्रिकेट के बदलते हुए परिवेश में बीबीएल को बेहद प्रतिस्पर्धी बनाए रखना सुनिश्चित करने की जरूरत है।’’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने समझौते के समय के दौरान पेशेवर महिला क्रिकेटरों को भुगतान में 66 प्रतिशत इजाफा करने की घोषणा करते हुए कहा कि विश्व चैंपियन टीम में शामिल शीर्ष अनुबंध धारक में राष्ट्रीय और महिला बीबीएल करार तथा भारत और इंग्लैंड में करार सहित सालाना 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कमाने की क्षमता है।
Read More : ‘सेक्शन 84’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएगी ‘कॉकटेल’ गर्ल, शहंशाह ने किया ऐलान
salary of these cricketers Increased : राष्ट्रीय अनुबंध हासिल करने वाली महिला खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा होगा और इसमें 15 की जगह 18 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। घरेलू स्तर पर राज्य और महिला बीबीएल अनुबंध में महिला खिलाड़ियों का औसत वेतन एक लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होगा।