अभी इसे छूना नहीं चाहता, विश्व चैम्पियनशिप ट्रॉफी को देखकर बोले गुकेश

अभी इसे छूना नहीं चाहता, विश्व चैम्पियनशिप ट्रॉफी को देखकर बोले गुकेश

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 02:02 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 02:02 PM IST

सिंगापुर, 13 दिसंबर (भाषा ) चेहरे पर मुस्कान लिये डी गुकेश ने शुक्रवार को पहली बार विश्व चैम्पियनशिप ट्रॉफी को देखा लेकिन कहा कि वह इसे छूने के लिये अभी इंतजार करेंगे ।

चेन्नई के 18 वर्ष के ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने । चैम्पियनशिप का आखिरी मुकाबला करीब तीन सप्ताह तक चला ।

गुकेश ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो क्लिप में कहा ,‘‘ पहली बार इसे करीब से देख रहा हूं । मैं इसे छूना नहीं चाहता । समापन समारोह में इसे उठाऊंगा ।’’

समापन समारोह शाम को होगा ।

विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले गुकेश दूसरे भारतीय हैं । आनंद ने पांच बार चैम्पियनशिप जीती थी ।

भाषा मोना

मोना