मुंबई: कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन है। लॉक डाउन के चलते क्रिकेट सहित सभी खेलों को रद्द कर दिया गया है। इसी बीच इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा और हरभजन सिंह ने चैट कर महेंद्र सिंह धोनी के कॅरियर पर चर्चा की है। धोनी के फ्यूचर को लेकर रोहित और हरभजन सिंह की बातों में काफी अंतर था। रोहित ने तो सीधा कहा कि क्रिकेट से दूर होने पर धोनी किसी के हाथ नहीं आते हैं। वहीं, हरभजन सिंह ने तो यह भी आशंका जताई है कि शायद अब धोनी इंडिया के लिए शायद ही खेलेंगे।
हरभजन सिंह ने जब रोहित से कहा कि लोग धोनी को लेकर सवाल कर रहे हैं, तो रोहित ने कहा- ‘धोनी जब नहीं खेलते हैं तो किसी के हाथ नहीं आते हैं, वो अंडरग्राउंड हो जाते हैं। मैं आप सभी से कहूंगा कि आप लोग खुद रांची जाइए और उनसे पूछिए क्योंकि वो खुद ही बता सकते हैं। अभी लॉकडाउन है, लेकिन लॉकडाउन जब खुले तो अपनी गाड़ी उठाकर जाइए रांची और उनसे पूछिए कि वो क्या करना चाहते हैं।’
Don’t think Dhoni wants to play for India anymore: Harbhajan Singh
Read @ANI Story | https://t.co/muIljOEox5 pic.twitter.com/NBDCe79Xst
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2020
Read More: राजधानी में पीलिया का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 32 नए मरीज, आंकड़ा बढ़कर 481 हुआ
रोहित की इस बात पर भज्जी ने कहा, ‘मैं जब चेन्नई गया था, तो मुझसे कई लोगों ने पूछा था कि धोनी क्या करने वाले हैं। मुझे ऐसा लगता है कि धोनी आईपीएल में तो खेलेंगे, लेकिन टीम इंडिया के लिए नहीं। धोनी ने मन बना लिया है कि वो अब ब्लू जर्सी नहीं पहनेंगे। मुझे नहीं लगता कि वो टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। वर्ल्ड कप से पहले ही मुझे लगता है कि धोनी फैसला कर चुके थे कि सेमीफाइनल या फाइनल जो भी मैच होगा वो उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।’ इस पर रोहित ने कहा, ‘धोनी को लेकर हमारे पास कोई न्यूज नहीं है। हमने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं सुना है।’