दबाव में घबराएं नहीं, धैर्य बनाये रखे: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम को एडुल्जी की सलाह

दबाव में घबराएं नहीं, धैर्य बनाये रखे: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम को एडुल्जी की सलाह

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 06:54 PM IST

… अनन्या गुप्ता …

मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी का मानना है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित भारतीय महिला टीम को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए दबाव वाली परिस्थितियों में संयम बनाए रखने की जरूरत है। भारत 2020 में महिला टी20 विश्व कप जीतने के करीब पहुंच गया था लेकिन फाइनल में छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हार गया। एलिसा हीली की 39 गेंदों में 75 रन की विस्फोटक पारी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की 85 रन रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। एडुल्जी ने शुक्रवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी टूर कार्यक्रम के इतर ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया एक बहुत ही पेशेवर टीम है। उनमें कड़ी मेहनत करने की भावना है। एक टीम के रूप में हमें यह अपने दिमाग में बैठाने की जरूरत है कि हमें जीतने के लिए खेलना है। इसके लिए हमें अपनी क्षमता से बेहतर खेल दिखाना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हर टीम मजबूत है और टी20 प्रारूप में किसी दिन कोई भी टीम जीत सकती है। कुछ बल्लेबाजों के लिए वह दिन काफी आसान हो सकता है। हमने एशिया कप के फाइनल में देखा कि बायें हाथ की बल्लेबाज ने कैसे अपने दम पर मैच का मै पासा पलट दिया। मैच से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह आसानी से छक्के लगा सकती है। ऐसे में एक खिलाड़ी के तौर पर यह यह दबाव की परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखने के बारे में है।’’ भारत महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका से आठ विकेट से हार गया। वामहस्त बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समाराविक्रमा ने अर्धशतक लगाकर श्रीलंका की जीत पक्की की थी। एडुल्जी ने कहा, ‘‘(भारतीय) टीम अच्छी है। मुझे लगता है कि वे इस बात पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं कि मैच को कैसे खत्म किया जाए। टीम को अपनी नियंत्रण वाली चीजों को मजबूत कर दूसरों को मैच पर हावी होने देने से रोकना होगा।’’ इस पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम की मौजूदा कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को टूर्नामेंट के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘वह (हरमनप्रीत) बहुत अच्छी खिलाड़ी है और अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकती है। उसने कई बार इसे साबित किया है। लेकिन उस मजबूती नेतृत्व करना होगा और मैदान पर अपनी भावनाओं पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा।’’ एडुल्जी ने कहा, ‘‘ वह गेंदबाजी में बदलाव और क्षेत्ररक्षकों का जमावड़ा सही रखने में सक्षम है।’’ पैंतीस साल की हरमनप्रीत ने पिछले साल ढाका में एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मैच में आपा खो दिया था जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें दो मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। एडुल्जी ने यह भी उम्मीद जताई कि भारतीय महिला टीम अपने पुरुष समकक्षों की तरह टी20 विश्व कप में ट्रॉफी सूखे को समाप्त करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे ऐसी उम्मीद है। हर कोई इसके लिए उत्सुकता से प्रार्थना कर रहा है, और हम सभी महिला टीम द्वारा ट्रॉफी घर लाने का भी इंतजार कर रहे हैं।’’ भारत की पुरुष टीम ने इस साल जून की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था। एडुल्जी ने कहा, ‘‘ पुरुष टी20 विश्व कप जीतने के बाद अगर हम महिला टी20 विश्व कप भी जीत सकें तो यह काफी सुखद क्षण होगा। मुझे यकीन है कि बीसीसीआई दोनों ट्रॉफियों को अपने पास रखना पसंद करेगा।’’ महिला टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर में यूएई में होगा। भाषा आनन्द पंतपंत