Dodda Ganesh becomes the head coach of Kenya National Cricket Team : नैरोबी: केन्या की नेशनल क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बनानी की कोशिश शुरू कर दी हैं। टीम ने पूर्व भारतीय तेज डोडा गणेश को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया हैं। डोडा गणेश ने इस बारें ट्वीट करते हुए इसे अपने लिए सम्मान बताया हैं।
गौरतलब हैं कि पिछले एक दशक से केन्या की टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। केन्या की क्रिकेट टीम को हमेशा से ही कमजोर टीम माना जाता रहा है। हालांकि एक दौर ऐसा भी रहा जब टीम में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका भी दिया था। बात 2003 के क्रिकेट विशवकप की करें तो इस टूर्नामेंट ने केन्या की टीम ने शानदार खेल दिखाया था और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन उन्हें भारत के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।
Dodda Ganesh becomes the head coach of Kenya National Cricket Team : बता दें कि 51 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेट को ये जिम्मेदारी एक साल के लिए सौंपी गई है। डोडा कहा कि उनका मुख्य मकसद केन्या टीम को वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में मदद करना है। उन्होंने कहा, ‘केन्या ने 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप में भाग लिया था। मैंने उनकी लगन और कड़ी मेहनत देखी। मुझे नहीं पता कि उसके इन 10 सालों में ऐसा हुआ जो टीम टूर्नामेंट में नहीं दिखी, लेकिन मैं इतिहास के बारे में बात नहीं करना चाहता। सकारात्मक रूप से मैं जो देखता हूं वह यह है कि केन्याई चैंपियन हैं।’
Privileged to be named the head coach of the Kenya cricket team. https://t.co/SHVUFFjzrL
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) August 14, 2024
घरेलू क्रिकेट में शानदार आंकड़े होने के बावजूद डोडा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा था। उन्होंने भारत के लिए 4 और एक वनडे मैच खेला, जिसमें कुल 29 विकेट झटके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51 वर्षीय गेंदबाज के नाम 365 विकेट दर्ज हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 128 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुल 493 विकेट हासिल किए।
Dodda Ganesh becomes the head coach of Kenya National Cricket Team :भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच का ऐलान हो गया है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग कर चुके मोर्ने मोर्कल को भारत का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है। मोर्ने मोर्कल को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोच बनाया जा सकता है और अब उनकी नियुक्ति भी हो गई है। इससे पहले वो पाकिस्तान टीम के भी कोच रह चुके हैं और अब इंडियन टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही अब भारत का सपोर्ट स्टाफ पूरा हो चुका है।
टीम गोनासिका ने सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराया
15 hours ago