जोकोविच को कोर्ट पर आपा खोने के लिये मिली चेतावनी

जोकोविच को कोर्ट पर आपा खोने के लिये मिली चेतावनी

जोकोविच को कोर्ट पर आपा खोने के लिये मिली चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 21, 2020 5:51 am IST

रोम, 21 सितंबर ( एपी ) अमेरिकी ओपन में आपा खोकर बीच में ही बाहर होने के दो सप्ताह बाद दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को इटालियन ओपन सेमीफाइनल में भी चेतावनी दी गई ।

जोकोविच को कैस्पर रूट के खिलाफ 7 . 5, 6 . 3 से मिली जीत के बीच चेतावनी दी गई जब दूसरे सेट के तीसरे गेम में चेयर अंपायर से उनकी तीखी बहस हो गई थी ।

जोकोविच ने कहा ,‘‘ मुझे चेतावनी मिलनी ही चाहिये थी । मेरी भाषा खराब थी । चेयर अंपायर से मेरे पिछले कुछ समय में विवाद रहे हैं । ऐसा क्षणिक आवेग में हो गया । कई बार कोर्ट पर ऐसा हो जाता है ।’’

 ⁠

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में