जोकोविच ने कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल से पहले समारोह में हिस्सा लिया |

जोकोविच ने कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल से पहले समारोह में हिस्सा लिया

जोकोविच ने कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल से पहले समारोह में हिस्सा लिया

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2024 / 10:48 AM IST
Published Date: December 1, 2024 10:48 am IST

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना), एक दिसंबर (एपी) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और फुटबॉल के प्रशंसक नोवाक जोकोविच ने शनिवार को यहां मोनुमेंटल डी नुनेज़ स्टेडियम में कोपा लिबर्टाडोरेस के फाइनल से पहले समारोह में हिस्सा लिया।

पुरुष वर्ग में रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जोकोविच ब्राजील की दो टीमों के बीच होने वाले फाइनल से पहले कोपा ट्रॉफी को लेकर मैदान पर गए।

इस फाइनल मुकाबले में बोटाफोगो ने एटलेटिको माइनिरो को 3-1 से हराया।

जोकोविच अमेरिकी ओपन के पूर्व चैंपियन और हाल में संन्यास की घोषणा करने वाले जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के साथ प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए अर्जेंटीना में हैं।

जोकोविच फुटबॉल में अपने देश सर्बिया में रेड स्टार बेलग्रेड का समर्थन करते हैं। इसके अलावा वह दो विदेशी टीमों मैनचेस्टर यूनाइटेड और एसी मिलान के भी प्रशंसक हैं।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)