शंघाई, आठ अक्टूबर (एपी) अपने सौवें कैरियर खिताब की ओर अग्रसर नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स के दूसरे मैच में इटली के फ्लावियो कोबोली को 6 . 1, 6 . 2 से हराया ।
अपने कैरियर के 99 में से चार खिताब शंघाई में जीत चुके जोकोविच का सामना अब 61वीं रैंकिंग वाले रोमन साफिउलिन से होगा जिन्होंने 13वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 5 . 7, 7 . 5, 7 . 6 से हराया ।
वहीं स्टेफानोस सिटसिपास का सामना दानिल मेदवेदेव से होगा । यूनान के सिटसिपास ने अलेक्जेंडर म्यूलेर को 6 . 3, 7 . 5 से शिकस्त दी ।
16वीं रैंकिंग वाले बेन शेल्टन ने रॉबर्टो कारबालेस बाएना को 6 . 3, 6 . 4 से हराया और अब शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर से खेलेंगे । वहीं सातवीं रैंकिंग वाले टेलर फ्रिट्स ने जापान के योसुके वातानुकी को 6 . 3, 6 . 4 से मात दी और ग्रिगोर दिमित्रोव ने अलेक्जेइ पोपिरिन को 7 . 6, 6 . 3 से हराया ।
वुहान ओपन में कैटरीना सिनियाकोवा ने फिलीपीन की अलेक्जेंड्रा इला को 6 . 3, 6 . 1 से मात दी । अब उनका सामना दूसरे दौर में गत चैम्पियन एरिना सबालेंका से होगा ।
पोलैंड की मागडा लिनेट ने 23वीं रैंकिंग वाली लियुडमिला सैमसोनोवा को 6 . 2, 6 . 2 से हराया । वहीं एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने पूर्व आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन को 6 . 1, 4 . 6, 6 . 4 से मात दी ।
एपी
मोना आनन्द
आनन्द