जोकोविच का सामना शंघाई मास्टर्स में फ्रिट्ज से, सबालेंका वुहान ओपन में भिड़ेंगी गॉफ से

जोकोविच का सामना शंघाई मास्टर्स में फ्रिट्ज से, सबालेंका वुहान ओपन में भिड़ेंगी गॉफ से

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 09:44 PM IST

शंघाई, 11 अक्टूबर (एपी) पांच बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच और टेलर फ्रिट्ज ने शुक्रवार को यहां शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई जिसमें दोनों एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में चेक गणराज्य के जैकब मेनसिक को 6-7 (4), 6-1, 6-4 से हराया।

फ्रिट्ज ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-3, 6-4 से पराजित किया।

वहीं वुहान ओपन में दूसरी रैंकिंग पर काबिज आर्यना सबालेंका ने पोलैंड की मागडालेना फ्रेच को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

अब अमेरिकी ओपन चैम्पियन सेमीफाइनल में चौथी रैंकिंग पर काबिज कोको गॉफ से भिड़ेंगी।

गॉफ ने पोलैंड की माग्दा लिनेटे को 6-0, 6-4 से मात दी।

चीन की वांग जिन्यु ने एकेटरिना एलेक्जेंड्रोवा पर 4-6, 7-5, 7-6 (6) से कड़ी जीत हासिल की। ​​

वांग अब हमवतन और पेरिस ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता झेंग किनवेन से भिड़ेंगी जिन्होंने छठी रैंकिंग वाली जैस्मीन पाओलिनी को 6-2, 3-6, 6-3 से हराया।

एपी

नमिता

नमिता