ब्रिस्बेन, एक जनवरी (एपी) नोवाक जोकोविच और निक किर्गियोस की नई युगल जोड़ी बुधवार को यहां दूसरे दौर में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोकोविच और किर्गियोस की जोड़ी क्रोएशिया के निकोला मेक्टिच और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 6-2, 3-6, 10-8 से हार गई।
जोकोविच और किर्गियोस टाईब्रेक में 8-6 की बढ़त पर थे। यहां पर जोकोविच ने डबल-फ़ॉल्ट किया जो उनकी हार का कारण बना क्योंकि उन्होंने मैच के अंतिम चार अंक गंवा दिए।
चोटिल होने के कारण 18 महीने बाद वापसी करने वाले किर्गियोस मंगलवार को अपना पहला एकल मैच हार गये। जोकोविच ने हालांकि एकल के पहले दौर में आसान जीत दर्ज की और उनका अगला मुकाबला गेल मोनफिल्स से होगा, जिनके खिलाफ उनका 19-0 का रिकॉर्ड है।
एपी
पंत नमिता
नमिता