दिलीप वेंगसरकर ने इस तरह परखी थी विराट कोहली की प्रतिभा, फिर भारतीय टीम में हुए थे सेलेक्ट

दिलीप वेंगसरकर ने इस तरह परखी थी विराट कोहली की प्रतिभा, फिर भारतीय टीम में हुए थे सेलेक्ट

दिलीप वेंगसरकर ने इस तरह परखी थी विराट कोहली की प्रतिभा, फिर भारतीय टीम में हुए थे सेलेक्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: April 7, 2020 1:14 pm IST

नईदिल्ली। राष्ट्रीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का टीम में चयन कैसे हुआ यह जानना काफी दिलचस्प है, दिलीप वेंगसरकर ने पहली बार विराट की प्रतिभा को पहचाना था। चयन समिति के अध्यक्ष के तौर पर 2006 से 2008 का कार्यकाल आने वाले चयनकर्ताओ के लिए बड़ा उदाहरण इसलिए बना क्योंकि उनके चयनकर्ता रहते विराट कोहली को टीम में मौका मिला था।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: पाकिस्तान ने जसप्रीत बुमराह की ऐसी ली ‘मदद’, जानें ये अनोखा अंदाज

सोमवार को अपना 64 जन्मदिन मनाने वाले वेंगसरकर ने पीटीआई से कहा, ‘प्रतिभा को परखना मेरा काम था, आप प्रतिभा को परखने में अच्छे हो सकते हैं, लेकिन अगर कोई प्रतिभावान है, तो उसे मौका मिलना चाहिए।’ कोहली के बारे में बताते हुए वेंगसरकर कहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के इमर्जिंग टीम के दौरे पर चयन समिति के अध्यक्ष के कहने पर पारी की शुरुआत करने को भी तैयार थे, कोहली का यह रवैया वेंगसरकर को काफी पसंद आया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: भारत को विश्व चैंपियन बनाने में इस क्लासिक बल्लेबाज ने दिया था भरपू…

वेंगसरकर ने कहा, ‘टीआरडीडब्ल्यू के अध्यक्ष के तौर पर मैंने जूनियर क्रिकेट में कोहली को कई बार देखा था, इसलिए जब मैं चयन समिति का अध्यक्ष बना, तो हमने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एक इमर्जिंग टीम के दौरे के लिए चुना, मैं वहां था और जब मैंने उसे बल्लेबाजी करते देखा तो मुझे पता था कि वह क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार है।’

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया अपना दुख, कहा- ये समय …

वेंगसरकर ने कहा, ‘आप कभी भी इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हो सकते कि किसी खिलाड़ी का करियर कितना लंबा चलेगा, मैंने जो देखा वह एक असाधारण प्रतिभा थी और अगर आप प्रतिभा की पहचान कर सकते हैं, तो आपको पता होगा कि किस खिलाड़ी के पास शीर्ष स्तर पर सफल होने की संभावना है। शीर्ष स्तर के लिए आपके पास कुछ अतिरिक्त कौशल होना चाहिए और कोहली में वह था।’

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के आह्वान पर जहीर खान ने जलाया ​दीया, तो फैंस बोले- एक और…

वेंगसरकर से पूछा गया कि क्या उन पर कोहली का चयन नहीं करने का कोई दबाव था क्योंकि उस समय इस बल्लेबाज के रवैये पर काफी सवाल उठते थे, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने मुझ पर दबाव डाला। मुझे यकीन था कि मैंने उस समय असाधारण प्रतिभा वाले एक खिलाड़ी को चुना था, मुझे पता था कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी थे, जिन्हें समर्थन की जरूरत थी।’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com