एवियन ले बेंस (फ्रांस), 26 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने जबरा लेडीज ओपन में संयुक्त 20वें स्थान पर रहने के बाद लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) के ऑर्डर ऑफ मेरिट में नौवें स्थान पर हैं।
दीक्षा ने जबरा लेडीज ओपन के शुरुआती दो दौरे में 72-72 का स्कोर करने के बाद तीसरे दौर में इवन पार 71 का कार्ड खेला था।
इस साल नौ टूर्नामेंट में भाग लेने वाली दीक्षा सात बार शीर्ष 25 में रही है। वह सिर्फ एक बार कट में जगह बनाने में विफल रही है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता