राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में आकर्षण का केंद्र होंगे दीक्षा और शिरसे

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में आकर्षण का केंद्र होंगे दीक्षा और शिरसे

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में आकर्षण का केंद्र होंगे दीक्षा और शिरसे
Modified Date: August 29, 2024 / 10:22 pm IST
Published Date: August 29, 2024 10:22 pm IST

बेंगलुरू, 29 अगस्त (भाषा) मध्यम दूरी की धाविका केएम दीक्षा और 110 मीटर बाधा दौड़ के धावक तेजस शिरसे कल से यहां शुरू हो रही राष्ट्रीय ओलंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आकर्षण होंगे। पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों सहित देश के शीर्ष खिलाड़ियों ने इस सत्रांत प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

दीक्षा और शिरसे क्रमश: महिला 1500 मीटर और पुरुष 110 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं और पेरिस ओलंपिक में जगह नहीं बना पाने की निराशा को इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान दूर करने की कोशिश करेंगे।

गुलवीर सिंह (पुरुष 5000 मीटर) और मणिकांत होबलीधर (पुरुष 100 मीटर) अन्य राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं जिन्होंने कांतीर्वा स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए अपने नाम की प्रविष्टि भेजी है।

 ⁠

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सिर्फ तीन खिलाड़ियों विथ्या रामराज (महिला 400 मीटर बाधा दौड़), प्रियंका गोस्वामी (महिला 20 किमी पैदल चाल) और अनु रानी (महिला भाला फेंक) इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में