नैहाटी (पश्चिम बंगाल), छह अक्टूबर (भाषा) कोलकाता के डाइमंड हार्बर एफसी ने रविवार को यहां नैहाटी स्टेडियम में चेनमारी एफसी को 1-0 से हराकर आईलीग तीन फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।
विजेता टीम की ओर से मैच का एकमात्र गोल मिडफील्डर राघव गुप्ता ने 29वें मिनट में किया।
इस हार के साथ मिजोरम के चेनमारी एफसी का लगातार आठ जीत का क्रम भी टूट गया।
डाइमंड हार्बर की टीम सिर्फ तीन साल से खेल रही है और उसने राष्ट्रीय स्तर का अपना पहला खिताब जीतने के अलावा आईलीग दो के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द