जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खेल का विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : प्रधानमंत्री मोदी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खेल का विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 06:37 PM IST

लेह, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता देश भर में विशेषकर जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में खेलों का विकास करना है।

यहां खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान एक संदेश में मोदी ने पूरे भारत में खेल गतिविधियों को फैलाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि कैसे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर ने सिर्फ ‘हमारे देश में खेल की संस्कृति को ही आगे नहीं बढ़ाया है बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा दिया है जो देश की सुंदरता और विविधता को प्रदर्शित करता है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेल विकास को पहली प्राथमिकता देती है। जम्मू-कश्मीर में 100 खेलो इंडिया केंद्रों और लद्दाख में तीन केंद्रों से हमारे प्रयास इस क्षेत्र को खेल उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में आकार दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 हमारी खेल उत्कृष्टता को अगले स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ’’

बर्फीली सुबह में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का बृहस्पतिवार को यहां प्रतिष्ठित एनडीएस स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ।

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का पहला हिस्सा 27 जनवरी तक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर 22-25 फरवरी तक इन खेलों के दूसरे चरण की मेजबानी करेगा।

दिल्ली से आने वाली फ्लाइट खराब मौसम के कारण लेह के कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकी जिसमें खेल मंत्री मनसुख मांडविया आ रहे थे जिन्हें इन खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होना था।

उद्घाटन समारोह में लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ बीडी मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

मांडविया ने उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाने पर निराशा व्यक्त की लेकिन सभी हितधारकों को प्रोत्साहित किया।

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 की शुरुआत बृहस्पतिवार को एनडीएस परिसर और लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में आइस हॉकी मैचों के साथ हुई।

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सेना और आईटीबीपी जैसे संस्थागत संगठनों से बनी उन्नीस टीमें इसमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

यह दूसरी बार है जब लद्दाख शीतकालीन खेलों की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट का पांचवां चरण है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द