विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद 11 और 12 जनवरी को

विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद 11 और 12 जनवरी को

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 04:32 PM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर ( भाषा ) खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 को अलग तरीके से मनाने के लिये ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद’ यहां 11 और 12 जनवरी को आयोजित किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य के निर्माण में युवाओं की भागीदारी बढाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत यह मंच युवा भारतीयों को विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिये अपने विचार और दृष्टिकोण रखने में मदद करेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस उत्सव का लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को तलाशना और तराशना और विकसित भारत के लिये अपने विचार रखने के लिये उन्हें मंच प्रदान करना है । इसमें युवाओं के पास प्रधानमंत्री से सीधे बात करके भारत के भविष्य के लिये अपने सुझाव रखने का मौका भी होगा ।’’

उन्होंने सभी पात्र युवाओं से इस संवाद में भाग लेने की अपील की । भारत के भविष्य को तराशने के लिये युवाओं की भागीदारी को प्रेरित करने के लिये चार चरण की प्रतिस्पर्धा होगी ।

पहला चरण विकसित भारत क्विज (15 से 29 वर्ष ) होगा जिसमें मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म पर 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक डिजिटल क्विज में भाग लिया जा सकता है ।

दूसरे दौर में निबंध या ब्लॉग लिखने की प्रतिस्पर्धा होगी जिसकी थीम विकसित भारत के लिये तकनीक या विकसित भारत के लिये सशक्त युवा जैसी होगी ।

तीसरे दौर में विकसित भारत विजन पिच डेक होगा जिसमें प्रदेश स्तर पर प्रेजेंटेशन होगा । आखिरी दौर में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भारत मंडपम में होगी जिसमें विभिन्न थीम पर प्रदेश स्तर की टीमें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगी । विजेता टीम को प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष विकसित भारत के लिये अपने विचार और सुझाव रखने का मौक मिलेगा ।

कुल 3000 युवाओं को भारत मंडपम में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये चुना जायेगा ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर