देव जाविया आईटीएफ कलबुर्गी ओवन के सेमीफाइनल में पहुंचे

देव जाविया आईटीएफ कलबुर्गी ओवन के सेमीफाइनल में पहुंचे

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 07:59 PM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक), 22 नवंबर (भाषा) सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी देव जाविया शुक्रवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वी सिद्धार्थ रावत के चिकित्सा आधार पर मुकाबले से हटने के बाद आईटीएफ कलबुर्गी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

  जाविया इस क्वार्टर फाइनल मैच के पहले सेट में 1-0 से आगे चल रहे थे जब रावत ने चक्कर आने कारण चिकित्सा मदद ली और वह बाद में मैच से हट गये।

 जाविया के सामने शनिवार को सेमीफाइनल मैच में सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त खुमोयुन सुल्तानोव की चुनौती होगी। उज्बेकिस्तान के सुल्तानोव ने रूस के मैक्सिम झुकोव को 6-2, 6-3 से हराया।

इससे पहले छठी वरीयता प्राप्त अमेरिकी निक चैपल ने चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय करण सिंह के अभियान को 7-5, 6-2 से हराकर खत्म किया।

चैपल सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त बोगदान बोब्रोव से भिड़ेंगे। रूस के इस खिलाड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त आर्यन शाह को 7-5, 6-3 से हराया।

चैपल ने युगल मुकाबले में भी प्रभाव छोड़ते हुए फाइनल का टिकट कटाया। उनकी और नितिन कुमार सिंहा की जोड़ी ने ऋषभ अग्रवाल और कबीर हंस की भारतीय जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया।

भारत और अमेरिका के खिलाड़ियों की जोड़ी के सामने फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त ईगोर अगाफोनोव और बोब्रोव को शिकस्त दी। रूस की इस जोड़ी ने भारत के विष्णु वर्धन और सिद्धांत बंथिला की जोड़ी को 2-6, 6-3, 11-9 से मात दी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता