बांग्लादेश के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद शांतो को जीत का यकीन

बांग्लादेश के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद शांतो को जीत का यकीन

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 02:07 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 02:07 PM IST

नॉर्थ साउंड , 21 जून ( भाषा ) बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे लेकिन उन्होंने सुपर आठ चरण में भारत के खिलाफ अगले मैच समेत बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन का वादा किया ।

बांग्लादेश ने ग्रुप चरण में तीन मैच जीतकर सुपर आठ के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन सुपर आठ चरण के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने उसे डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 28 रन से हराया । अब उसका सामना भारत से है ।

शांतो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अगले दो मैच महत्वपूर्ण हैं । इनमें काफी कुछ दाव पर है । इन्हें जीतकर हम बेहतर स्थिति में होंगे और हम दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे ।’’

यह पूछने पर कि क्या टीम बल्लेबाजी में फॉर्म के लिये जूझ रही है , शांतो ने कहा ,‘‘ यह कहना मुश्किल है कि हम अच्छा क्यो नहीं खेल पा रहे । हर खिलाड़ी सक्षम है और अतीत में अलग अलग जगहों पर अच्छा खेला है ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है कि यहां अच्छा क्यों नहीं खेल पाये । हर किसी को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की आजादी है लेकिन वे खेल नहीं पा रहे ।’’

भाषा मोना पंत

पंत