डेनमार्क ओपन : महिला और मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती समाप्त

डेनमार्क ओपन : महिला और मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती समाप्त

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 04:43 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 04:43 PM IST

ओडेन्से (डेनमार्क), 16 अक्टूबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की एक बार फिर खराब शुरूआत हुई और बुधवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में महिला और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में देश की चुनौती समाप्त हो गई।

भारत की दोनों जोड़ियों को अपने शुरूआती मुकाबलों में तीन गेम में हार झेलनी पड़ी जिसमें त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद (महिला युगल) और बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी (मिश्रित युगल) शामिल थे।

त्रिसा और गायत्री एक घंटे 14 मिनट तक चले महिला युगल के शुरूआती दौर के मैच में एक गेम की बढ़त गंवाकर मलेशिया की पीयर्ली टान और मुरलीथरन थिनाह से 21-19 17-21 15-21 हार गईं।

मिश्रित युगल में सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी कनाडा के केविन ली और इलियाना झांग से पहला गेम जीतने बावजूद एक घंटे दो मिनट में 22-20 19-21 22-24 से पराजित हो गई।

मंगलवार को 2021 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन पुरुष एकल में पहले दौर में हारकर बाहर हो गये थे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर