बाबोविच के गोल से डेम्पो एससी ने नामधारी एफसी को हराया

बाबोविच के गोल से डेम्पो एससी ने नामधारी एफसी को हराया

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 05:29 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 05:29 PM IST

लुधियाना, तीन दिसंबर (भाषा) डेम्पो एससी ने मंगलवार को यहां मातिजा बाबोविच के दूसरे हाफ में किये गये गोल से आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दौर के मुकाबले में नामधारी एफसी को 1-0 से मात दी।

बाबोविच ने 47वें मिनट में डेम्पो एससी के लिए गोल दागा।

यह डेम्पो एससी की लगातार दूसरी जीत है जिससे वह सात अंक लेकर फिलहाल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। पिछले हफ्ते डेम्पो एफसी ने शिलांग लाजोंग को 2-0 से मात दी थी।

वहीं नामधारी एफसी एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया और एक अंक लेकर 10वें स्थान पर है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर