डेम्पो ने श्रीनिधि को 1-0 से हराया

डेम्पो ने श्रीनिधि को 1-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 10:23 PM IST

हैदराबाद, 13 दिसंबर (भाषा) अर्जेंटीना के मिडफील्डर क्रिस्टियन पेरेज रोआ के आठवें मिनट में पेनल्टी से किए गए गोल की मदद से डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब ने शुक्रवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दौर के मुकाबले में श्रीनिधि डेक्कन एफसी को 1-0 से मात दी।

यह महत्वपूर्ण गोल श्रीनिधि के गोलकीपर उबैद सीके द्वारा बॉक्स में किए गए गैर जरूरी उल्लंघन का परिणाम था और पेरेज रोआ ने पेनल्टी किक से गोल करने के मौके का पूरा फायदा उठाया।

पूर्व भारतीय डिफेंडर समीर नायक की कोचिंग वाले डेम्पो क्लब के अब 10 अंक हो गये हैं जिससे वह अस्थायी रूप से तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द