दिल्ली के तुषार ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता

दिल्ली के तुषार ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 08:54 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 08:54 PM IST

पटना, 29 सितंबर (भाषा) दिल्ली के ‘क्वार्टर-मिलर’ तुषार कांति मन्ना और हरियाणा की भाला फेंक एथलीट ज्योति ने रविवार को इंडियन ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन मीट रिकॉर्ड को बेहतर बनाकर स्वर्ण पदक जीते।

मन्ना ने 400 मीटर में स्वर्ण जीतने के लिए मीट रिकॉर्ड के साथ 46 सेकेंड की बाधा भी पार की, वहीं ज्योति ने अपने ही भाला फेंक मीट रिकॉर्ड में सुधार किया।

मन्ना ने पुरुषों की 400 मीटर में 45.92 सेकेंड से मीट रिकॉर्ड बेहतर किया और आयुष डबास द्वारा 2021 में बनाए गए 46.58 सेकेंड के मीट रिकॉर्ड में सुधार किया।

भाला फेंक के मैदान में गत चैंपियन ज्योति ने पांचवें प्रयास (58.49 मीटर) में एक बड़ा थ्रो किया जो 2023 में बने 52.77 मीटर के उनके पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर था।

ज्योति की टीम की साथी दीपिका ने भी 54.71 मीटर के थ्रो से पिछले मीट रिकॉर्ड को बेहतर किया।

ओडिशा के अनिमेष कुजूर और महाराष्ट्र की सुदेशना हनमंत शिवंकर 100 मीटर के सबसे तेज पुरुष और महिला एथलीट रहे। कुजूर ने 10.40 सेकेंड का समय लिया जबकि सुदेशना का समय 11.76 सेकेंड रहा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द