नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) दिल्ली एसजी पाइपर्स राउरकेला में 28 दिसंबर को शुरू हो रही हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पुरुष वर्ग के पहले मैच में विशाखापत्तनम फ्रेंचाइजी गोनासिका से भिड़ेंगे।
इस फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट की सात साल बाद नए अंदाज में वापसी हो रही है। इस बार पुरुष और महिला वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन एक साथ किया जाएगा।
पुरुष वर्ग में आठ टीम हिस्सा लेंगी जबकि महिला प्रतियोगिता रांची में खेली जाएगी और इसमें चार टीम हिस्सा लेंगी।
पुरुष एचआईएल का आयोजन दो चरण में किया जाएगा। शुरुआती चरण में सभी आठ टीम 28 दिसंबर से 18 जनवरी से एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी।
दूसरा चरण 19 जनवरी से शुरू होगा जिसमें आठ टीम को चार-चार टीम के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। पूल ए में दिल्ली एसजी पाइपर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब और वेदांता कलिंगा लांसर्स को जगह मिली है। पूल बी में गोनासिका, हैदराबाद तूफान्स, तमिलनाडु ड्रेगन्स और यूपी रुद्रास को रखा गया है।
दूसरे चरण में प्रत्येक टीम अपने पूल की टीम के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद शीर्ष चार टीम 31 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। तीसरे स्थान का प्ले ऑफ और फाइनल एक फरवरी को खेला जाएगा।
पहली बार आयोजित हो रहा महिला एचआईएल 12 जनवरी से रांची में खेला जाएगा। महिला प्रतियोगिता में सभी चार टीम दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वारियर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगे।
शुरुआती मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वारियर्स के बीच होगा। लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीम एक फरवरी को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगी।
एचआईएल की वापसी पर टिप्पणी करते हुए हॉकी इंडिया और एचआईएल संचालन समिति के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘‘हम सात साल के अंतराल के बाद एचआईएल को फिर से शुरू करने पर रोमांचित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र में उच्च स्तरीय मुकाबले और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतिभाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा।’’
भाषा सुधीर पंत
पंत