नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के दिल्ली में खेले जाने वाले मैचों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) ने अपनी अंतिम ट्रेन के समय को लगभग 30 मिनट तक बढ़ा दिया है।
विश्व कप के पांच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जायेंगे। स्टेडियम के निकट दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सभी लाइनों पर दर्शकों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेनों की सेवा को आधे घंटे तक बढाया जायेगा।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ सात, 11, 15, 25 अक्टूबर और छह नवंबर 2023 को नयी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 मैचों (दिन-रात्रि) के दौरान दर्शकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मेट्रो ने सभी लाइनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर) पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय में मामूली बदलाव किया है।’’
बयान के मुताबिक, ‘‘मैच खत्म होने के बाद आस-पास के मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय को लगभग 30 मिनट तक बढ़ाकर अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं (लगभग 24) करेगी। इससे दर्शक मेट्रो का उपयोग करके अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।’’
भाषा आनन्द
आनन्द