नई दिल्ली, 12 मार्च ( भाषा ) दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिये अपनी आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया ।
पढ़ें- इस राज्य के सीएम ने दिया इस्तीफा, नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे प्रमोद सावंत
टीम द्वारा जारी बयान के अनुसार कुछ जर्सी दिल्ली के घरेलू मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर टीम के चुनिंदा प्रशंसकों को दी गई । इसके अलावा शहर के चुनिंदा बच्चों ( डीसी कब्स) को भी जर्सी दी गई ।
दिल्ली कैपिटल्स के अंतरिम सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा ,‘‘ आईपीएल का यह नया सत्र है और हम अपने खिलाड़ियों को इस नयी जर्सी में देखने को बेताब हैं ।’’
पढ़ें- सुहागरात के दिन ही पत्नी के टूट गए अरमान.. पति ने बनाए अप्राकृतिक संबंध, बोली- समलैंगिक है मेरा पति
दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस से खेलना है ।
आईपीएल 15 मुंबई के वानखेडे स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम , नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम और पुणे के एमसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जायेंगे ।
| #NayiDilliKiNayiJersey In all its glory #YehHaiNayiDilli #IPL2022 pic.twitter.com/D8vwyr4fdt — Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 12, 2022