दिल्ली कैपिटल्स के नए कोच सुर्खियों में आये बिना टीम के लिए काम करना चाहते हैं

दिल्ली कैपिटल्स के नए कोच सुर्खियों में आये बिना टीम के लिए काम करना चाहते हैं

दिल्ली कैपिटल्स के नए कोच सुर्खियों में आये बिना टीम के लिए काम करना चाहते हैं
Modified Date: November 23, 2024 / 10:27 pm IST
Published Date: November 23, 2024 10:27 pm IST

जेद्दा (सऊदी अरब), 23 नवंबर (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त मुख्य कोच हेमांग बदानी सुर्खियों में रहे बिना शांतचित तरीके से काम कर टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सफलता दिलाना चाहते हैं।

बदानी ने आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी से पहले शनिवार को यहां कहा, ‘‘ मैंने यहां आने के लिए अपनी योग्यताएं अर्जित की हैं और मुझे वास्तव में लगता है कि आने वाले वर्षों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छे निर्णय लेने के साथ अच्छी चीजें कर सकूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आप बहुत अधिक रणनीति बनाते हुए देखेंगे, आप एक बहुत ही शांत कोच देखेंगे, जो पृष्ठभूमि में काम करता है। मैं बोलने की जगह अपने काम से जवाब देने में विश्वास रखता हूं। मुझे टी20 क्रिकेट में कुछ सफलता मिली है, क्योंकि मुझे सच में विश्वास है कि मुझमें कोचिंग के प्रति जुनून है और मुझे लगता है कि मैं प्रभाव डाल सकता हूं।’’

 ⁠

अपने लक्ष्य के बारे में बात करते हुए भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘‘मेरा अंतिम लक्ष्य हमेशा जीतना रहा है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में