रिटेंशन फीस की वजह से दिल्ली कैपिटल्स नहीं छोड़ी, कहा पंत ने

रिटेंशन फीस की वजह से दिल्ली कैपिटल्स नहीं छोड़ी, कहा पंत ने

रिटेंशन फीस की वजह से दिल्ली कैपिटल्स नहीं छोड़ी, कहा पंत ने
Modified Date: November 19, 2024 / 02:35 pm IST
Published Date: November 19, 2024 2:35 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) ऋषभ पंत ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के इस आकलन को खारिज किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद के कारण दिल्ली कैपिटल्स टीम छोड़ी ।

भयावह कार दुर्घटना के बाद पिछले साल वापसी करके पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी । वह उन मारकी खिलाड़ियों में से है जिन्हें टीम ने अपने पास नहीं रखा है । सउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी में पंत पर नजरें रहेंगी ।

पंत ने एक्स पर लिखा ,‘‘ मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था । यह मैं दावे से कह सकता हूं ।’’

 ⁠

गावस्कर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली टीम पंत को फिर खरीदेगी । उन्होंने यह भी कहा था कि शायद फ्रेंचाइजी के साथ फीस को लेकर मतभेद के कारण पंत ने टीम छोड़ी ।

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ नीलामी के समीकरण अलग होते हैं । हमें नहीं पता कि यह कैसे होगी । लेकिन मेरा मानना है कि दिल्ली टीम फिर ऋषभ पंत को खरीदना चाहेगी । कई बार रिटेंशन के समय फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बात होती है । हो सकता है कि वहां कुछ मतभेद हो ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में