IND vs SA 3rd ODI : डिकॉक ने लगाया शतक, भारत को जीत के लिये मिला 288 रन का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (124) के शतक और रासी वान डर डुसेन (52 रन) के अर्धशतक की बदौलत रविवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को जीत के लिये 288 रन का लक्ष्य दिया।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2022 / 06:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

केपटाउन, 23 जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (124) के शतक और रासी वान डर डुसेन (52 रन) के अर्धशतक की बदौलत रविवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को जीत के लिये 288 रन का लक्ष्य दिया।

read more: डिकॉक का शतक, भारत को जीत के लिये मिला 288 रन का लक्ष्य

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी 49.5 ओवर में 287 रन पर सिमट गयी। इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने 39 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 20 रन का योगदान दिया।

read more: यूपी में एक और भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा, सपा ज्वाइन करते ही मिला ये ​इनाम

भारतीय गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने दो दो विकेट हासिल किये। युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो वनडे जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी हुई है।