गत चैंपियन ओडिशा एफसी आईडब्ल्यूएल से रेलीगेट
गत चैंपियन ओडिशा एफसी आईडब्ल्यूएल से रेलीगेट
भुवनेश्वर, 16 अप्रैल (भाषा) श्रीभूमि एफसी ने गत चैंपियन ओडिशा एफसी के शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) में बने रहने के सफर को बुधवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में 3-0 की जीत के साथ खत्म कर दिया।
ओडिशा को लीग में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत थी लेकिन पहले हाफ में नोंग्मीकापम शिबानी देवी (10वें, 18वें और 32वें मिनट) की हैट्रिक गोल ने घरेलू टीम की किस्मत तय कर दी।
भारतीय महिला फुटबॉल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी लीग की गत चैंपियन को रेलीगेट (निचली लीग में खिसकना) होना पड़ रहा है।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



