ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान की शर्मनाक हार, एशियाई खेलों में जाने का टूटा सपना

ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान की शर्मनाक हार, एशियाई खेलों में जाने का सपना टूटा! Asian wrestling championships trials

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 01:44 PM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 01:44 PM IST

नई दिल्ली। Asian wrestling championships trials ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया एशियाई खेलों में नहीं जाएंगे, क्योंकि आतिश टोडकर ने ट्रायल से बाहर कर दिया। दहिया को अपने उत्कृष्ट कौशल और दमखम के कारण ‘ मशीन’ कहा जाता है और उनसे महाराष्ट्र के रहने वाले टोडकर के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी।

Read More: वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन, फिर भी नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह, युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर जानें उनके खास रिकॉर्ड 

Asian wrestling championships trials रवि दहिया पिछले दिनों भारतीय कुश्ती संघ के निर्वासित अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कोचों के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल थे। अपने जबरदस्त कौशल और सहनशक्ति के लिए ‘मशीन’ कहे जाने वाले दहिया को महाराष्ट्र के रहने वाले टोडकर से इस तरह के प्रतिरोध की उम्मीद नहीं होगी।

Read More: स्टूडेंट के साथ आपत्तिजनक हालत में भोजपुरी सिंगर पकड़ाए रंगे हाथों, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

जिन लोगों ने दहिया को कुश्ती करते देखा है, वे जानते हैं कि दहिया से दो अंक लेना भी भारतीय पहलवानों के लिए बहुत बड़ा काम है। रविवार को आतिश टोडकर ने कुछ शानदार और बेहतरीन चालों के साथ न केवल अंक बनाए गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें