Deepti Sharma first Indian woman player to take 100 wickets in T20 : नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरी। मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। पहले मैच में स्मृति मंधाना चोट के कारण नहीं उतर सकी थीं। भारत की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए थे। टीम इंंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंद डाला।
read more : अचानक कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी, बर्फबारी के बीच स्कीइंग करते आए नजर
Deepti Sharma first Indian woman player to take 100 wickets in T20 : मैच में भारत की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन विकट लिए हैं। दीप्ति शर्मा ने एफी फ्लेचर को बोल्ड किया। इसी के साथ दीप्ति के टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे हो गए। वह टी20 100 विकेट लेनी वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा।
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
वेस्टइंडीज : हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफिनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, एफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स, शकीरा सलमान और करिश्मा रामहरक।
खबर खेल बीजीटी बुमराह
34 mins agoखबर खेल बीजीटी रोहित पांच
38 mins agoखबर खेल बीजीटी रोहित चार
41 mins agoखबर खेल बीजीटी रोहित तीन
45 mins agoखबर खेल बीजीटी रोहित दो
50 mins ago