दिसंबर . जनवरी में वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी भारतीय महिला टीम

दिसंबर . जनवरी में वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी भारतीय महिला टीम

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 08:18 PM IST

मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला टीम अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले दिसंबर . जनवरी में तीन तीन मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी ।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ नवी मुंबई और वडोदरा में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी जबकि जनवरी में राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलेगी ।

भारतीय टीम डी वाई पाटिल मैदान पर 15, 17 और 19 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी । वडोदरा में तीन वनडे 22, 24 और 27 दिसंबर को खेले जायेंगे ।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम आयरलैंड से राजकोट में 10, 12 और 15 जनवरी को तीन वनडे खेलेगी ।

यह वनडे श्रृंखला आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है जो अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफिकेशन का जरिया भी है ।

कार्यक्रम :

भारत बनाम वेस्टइंडीज :

15 दिसंबर : पहला टी20, नवी मुंबई

17 दिसंबर : दूसरा टी20, नवी मुंबई

19 दिसंबर : तीसरा टी20, नवी मु्ंबई

22 दिसंबर : पहला वनडे, वडोदरा

24 दिसंबर : दूसरा वनडे , वडोदरा

27 दिसंबर : तीसरा वनडे, वडोदरा

भारत बनाम आयरलैंड :

10 जनवरी : पहला टी20, राजकोट

12 जनवरी : दूसरा टी20, राजकोट

15 जनवरी : तीसरा टी20, राजकोट ।

भाषा मोना

मोना