IND-NZ सीरीज के बीच घातक गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, ले चुके हैं 400 से ज्यादा विकेट

bowler announced his retirement : सुपर स्टार तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे फैंस में मायूसी की लहर दौड़ गई है।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2023 / 02:58 PM IST,
    Updated On - January 28, 2023 / 02:58 PM IST

नई दिल्ली : bowler announced his retirement : टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के साथ टी20 मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। एक तरफ जहां भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में व्यस्त है, तो वहीं घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी बहुत ही शानदार अंदाज में खेली जा रही है। इसी बीच क्रिकेट जगत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। अब घरेलू क्रिकेट के सुपर स्टार तेज गेंदबाज बसंत मोहंती ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे फैंस में मायूसी की लहर दौड़ गई है। वह कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए फेमस थे।

यह भी पढ़ें : plane Crash in morena : प्लेन क्रैश हादसे को लेकर एयरफोर्स ने किया ट्वीट, पायलटों को लेकर IAF ने दी अहम जानकारी, जांच के आदेश जारी 

बसंत मोहंती ने किया संन्यास का ऐलान

bowler announced his retirement :  ओडिशा के 36 साल के तेज गेंदबाज बसंत मोहंती ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और सभी का दिल जीता, लेकिन वह कभी भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बंगाल के खिलाफ उन्होंने मनोज तिवारी के रूप में आखिरी विकेट हासिल किया। खास बात ये है कि बसंत मोहंती ने जब 2007 में डेब्यू किया था। तब उन्होंने मनोज तिवारी का ही विकेट हासिल किया था। मनोज तिवारी ने उनसे संन्यास लेने पर ट्वीट करते हुए उन्हें लीजेंड बताया है।

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों ने बरामद किए 160 से ज्यादा IED, CRPF ने चलाया था नक्सल रोधी अभियान 

बसंत मोहंती ने करियर में चटकाए 403 विकेट

bowler announced his retirement : ओडिशा के लिए 15 सालों के करियर में बसंत मोहंती ने उन्हें अपने दम पर कई मैच जिताए। 15 सालों में कुल 105 फर्स्ट क्लास मैच खेले। बसंत ने इस दौरान 403 विकेट झटके. वो तीन बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा करने में कामयाब रहे। वहीं, 23 बार उन्होंने पारी में पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने 31 लिस्ट-ए मैचों में 43 और 21 टी20 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें