नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) और दिव्यांगों के लिए सुलभ बुनियादी ढांचा और परिवहन प्रणाली बनाने वाली संस्था ‘स्वयं’ ने बृहस्पतिवार को शारीरिक दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित किया।
भारतीय टीम ने श्रीलंका में आयोजित टूर्नामेंट में मंगलवार को फाइनल में इंग्लैंड को 79 रन से हराकर शारीरिक दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
डीसीसीआई ने संयुक्त सचिव अभय प्रताप और ‘स्वयं’ के संस्थापक-अध्यक्ष स्मिनु जिंदल की उपस्थिति में टीम को सम्मानित किया गया।
‘स्वयं’ ने इस मौके पर साल लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता