Latest Cricket Updates: टीम को टी-20 विश्वकप दिलाने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट को अचानक कहा अलविदा.. फैंस को लगा गहरा झटका

Dawid Malan Retired From International Cricket डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 03:03 PM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 06:15 PM IST

Dawid Malan Retired From International Cricket: लंदन: इंग्लैंड के लिये सभी प्रारूपों में शतक जमाने वाले पूर्व शीर्ष टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 36 वर्ष के मलान ने ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स आफ लंदन’ से कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में अपनी सफलता से वह खुश है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। मलान ने 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। वह टी20 प्रारूप में 2020 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने। उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में नहीं खेला है।

IPL 2025 Latest News: आईपीएल में अब इस धाकड़ पूर्व इंडियन खिलाड़ी की होने जा रही हैं एंट्री.. दुनिया भर में है लाखों चाहने वाले

मलान ने कहा ,‘‘ मैने तीनों प्रारूपों को काफी संजीदगी से लिया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में काफी मेहनत चाहिये। पांच दिन और तैयारी के दिन अलग। यह मानसिक रूप से काफी थकाऊ है।’’ मलान ने कहा, “सफेद गेंद के प्रारूपों में मैंने अपनी सभी अपेक्षाओं को पूरा किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता के साथ न खेलने का मलाल हमेशा रहेगा।”

ENG vs BAN Test 2024: तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है यह गेंदबाज.. बाउंसर से बचने की कोशिश में टूटा इस विपक्षी बल्लेबाज का अंगूठा

Dawid Malan Retired From International Cricket:  बता दें कि साल 2022 में जब इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उस समय डेविड मलान भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम की जीत में बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp