डेविस कप : कनाडा, आस्ट्रेलिया और जर्मनी दूसरा मैच जीते

डेविस कप : कनाडा, आस्ट्रेलिया और जर्मनी दूसरा मैच जीते

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 12:10 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 12:10 PM IST

मैनचेस्टर, 13 सितंबर (एपी) कनाडा, आस्ट्रेलिया और जर्मनी डेविस कप फाइनल्स में लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप चरण में अपराजेय रहे हैं जबकि चेक गणराज्य के थॉमस मचाक लगातार दूसरे दिन घायल हो गए ।

कनाडा ने फिनलैंड को 3 . 0 से हराया जबकि आस्ट्रेलिया ने चेक गणराज्य को इसी अंतर से मात दी । जर्मनी ने चिली को 3 . 0 से हराया ।

चेक गणराज्य के थॉमस ने स्पेन के कार्लोस अल्काराज के खिलाफ भी चोटिल होकर कोर्ट छोड़ दिया था ।वह दूसरे दिन भी छह मिनट ही खेल सके ।

चार ग्रुप की टीमें चार अलग अलग शहरों में खेल रही हैं । फाइनल में आठ टीमें पहुंचेंगी जो नवंबर में स्पेन के मालागा में खेला जायेगा ।

एपी मोना

मोना