अपने 100 वें टेस्ट में इस खिलाड़ी ने जमाया दोहरा शतक, मैदान में की चौके और छक्कों की बारिश

David Warner Double Century​ 100वें टेस्ट में वॉर्नर का शतक, हासिल की खास उपलब्धि, अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया यह काम

  •  
  • Publish Date - December 27, 2022 / 01:28 PM IST,
    Updated On - December 27, 2022 / 01:28 PM IST

David Warner Double Century​: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है। सीरीज का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त बनाए हुए है और इसमें भी ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कसा हुआ है। आज मैच का दूसरा दिन है और आज का दिन खास तौर पर डेविड वार्नर के नाम रहा, जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। डेविड वार्नर का ये 100वां टेस्ट भी है, इसलिए उनकी आज की पारी और भी ज्यादा अहम हो जाती है। इसी मैच में डेविड वार्नर ने कई सारे नए कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट का जश्न इस तरह से मनाया कि पहले अर्धशतक लगाया, इसके बाद उसे शतक में तब्दील किया और उसके बाद दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। ये अपने आप में बड़ी बात है। अब डेविड वार्नर दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हो गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है।

डेविड वार्नर के दोहरे शतक ने रचा नया कीर्तिमान

David Warner Double Century​: डेविड वार्नर ने अपना दोहरा शतक 254 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और 16 चौके आए। डेविड वार्नर ने दोहरा शतक लगाने से पहले ही कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए थे। डेविड वार्नर अब उन कुछ खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने अपने 100वें वन डे मैच में भी शतक लगाया था। इस वक्त जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, उनमें से जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं, अब डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर आकर खड़े हो गए हैं। वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं, लेकिन एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो उसमें विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है। विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 72 शतक हैं। इसके बाद अब डेविड वार्नर के 45 शतक हो गए हैं। उन्होंने 44 शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ दिया है।

जो रूट के बाद इस खास क्लब में शामिल हुए डेविड वार्नर

David Warner Double Century​: डेविड वार्नर अब दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने 100 टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने साल 2021 में अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, अब इस क्लब को डेविड वार्नर ने भी ज्वाइन कर लिया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के वे पहले और अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। डेविड वार्नर की इस दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच पर पकड़ मजबूत बना ली है और मैच टीम की ओर जाते हुए दिख रहा है। वहीं पहला मैच हराने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका पर इस मैच में भी हार का खतरा मंडराने लगा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें