David Warner captain of Sydney Thunders

David warner sydney thunder: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर बनाये गये कप्तान.. कहा, ‘मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है’..

David Warner captain of Sydney Thunders वार्नर ने कहा,‘‘इस सत्र में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैं शुरू से इस टीम का हिस्सा रहा हूं और फिर से मेरे नाम के आगे कप्तान लिखा जाना शानदार है।

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 09:38 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 9:36 pm IST

David Warner captain of Sydney Thunders: सिडनी: डेविड वार्नर को बुधवार को बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया। यह छह साल बाद पहला अवसर होगा जबकि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्वदेश में किसी टीम का नेतृत्व करेगा।

Virat kohli test ranking: किंग कोहली शीर्ष 20 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर, लगातार खराब प्रदर्शन से हुआ बड़ा नुकसान, जानें मौजूदा रैंकिंग

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर की कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पिछले महीने यह प्रतिबंध हटा दिया था जिससे उनका सिडनी थंडर की कप्तानी करने का रास्ता साफ हो गया था।

David Warner captain of Sydney Thunders: वार्नर ने जून में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा कि फिर से थंडर की कप्तानी मिलना उनके लिए काफी मायने रखती है।

वार्नर ने कहा,‘‘इस सत्र में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैं शुरू से इस टीम का हिस्सा रहा हूं और फिर से मेरे नाम के आगे कप्तान लिखा जाना शानदार है। मैं इस सत्र में आगे बढ़कर नेतृत्व करने और युवा खिलाड़ियों में अपने अनुभव साझा करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

Face To Face Madhya Pradesh: ‘छेड़ोगे तो हिंदू छोड़ेगा नहीं..’ CM डॉ मोहन यादव के बयान के क्या है मायने? देखें ये खास रिपोर्ट

David Warner captain of Sydney Thunders: इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को क्रिस ग्रीन की जगह सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers