David Miller Phone Stolen: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में महज 4 हफ्ते का समय रह गया है। इससे पहले कई बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। इंग्लैंड के जो रूट ने SA20 में बल्ले से धमाका किया है। साउथ अफ्रीका में SA20 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच हुई भिड़ंत हुई। जिसमें डेविड मिलर का धमाका देखने को मिला है। SA20 के पहले 3 मैच के बाद मिलर का फोन चोरी हो गया था। चोरी का असर डेविड मिलर ने अपने खेल पर नहीं होने दिया। फोन चोरी होने के बाद खेले दो मैचों में और भी खतरनाक खेलते हुए दिखे। मिलर ने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम की चौथी जीत दिलाई।
David Miller Phone Stolen 20 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर ने 32 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली। खास बात यह रही की डेविड मिलर ने अपनी टीम को छक्के के साथ जी दिलाई। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए थे। 146 रन को चेस करते हुए 147 रन के लक्ष्य को पार्ल रॉयल्स ने 5 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर चेज कर लिया था. पार्ल रॉयल्स ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीता,