ह्यूस्टन, 14 अक्टूबर (भाषा) महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यहां डल्लास काउब्वॉयज एनएफएल मैच के दौरान टीम के मालिक जैरी जोंस ने दस नंबर की जर्सी भेंट करके सम्मान किया ।
अमेरिकी में क्रिकेट की बढती लोकप्रियता में तेंदुलकर ने राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) के जरिये योगदान दिया है ।
एनसीएल के सह मालिक तेंदुलकर अमेरिका में नये दर्शकों तक क्रिकेट को पहुंचाने के लिये प्रयासरत हैं । एनएफएल के सबसे मशहूर केंद्रों पर उनका सम्मानित होना क्रिकेट और अमेरिकी खेलों को करीब लाने की दिशा में अहम कदम है ।
एनसीएल में शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, शाकिब अल हसन और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं । इनके अलावा सुनील गावस्कर, वसीम अकरम , विवियन रिचडर्स जैसे लीजैंड इसके मेंटर में से हैं ।
भाषा
मोना पंत
पंत