डल्लास काउब्वॉयज ने एनएफएल मैच के दौरान तेंदुलकर को सम्मानित किया

डल्लास काउब्वॉयज ने एनएफएल मैच के दौरान तेंदुलकर को सम्मानित किया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 01:05 PM IST

ह्यूस्टन, 14 अक्टूबर (भाषा) महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यहां डल्लास काउब्वॉयज एनएफएल मैच के दौरान टीम के मालिक जैरी जोंस ने दस नंबर की जर्सी भेंट करके सम्मान किया ।

अमेरिकी में क्रिकेट की बढती लोकप्रियता में तेंदुलकर ने राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) के जरिये योगदान दिया है ।

एनसीएल के सह मालिक तेंदुलकर अमेरिका में नये दर्शकों तक क्रिकेट को पहुंचाने के लिये प्रयासरत हैं । एनएफएल के सबसे मशहूर केंद्रों पर उनका सम्मानित होना क्रिकेट और अमेरिकी खेलों को करीब लाने की दिशा में अहम कदम है ।

एनसीएल में शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, शाकिब अल हसन और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं । इनके अलावा सुनील गावस्कर, वसीम अकरम , विवियन रिचडर्स जैसे लीजैंड इसके मेंटर में से हैं ।

भाषा

मोना पंत

पंत