नोएडा, एक दिसंबर (भाषा) नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नोएडा चरण में तमिल थलाईवाज को 32-21 से शिकस्त दी।
नवीन ने 11 रेड प्वांइट हासिल किये, यह उनका सत्र का दूसरा सुपर 10 स्कोर रहा।
इस जीत से दिल्ली की टीम अंक तालिका में पुणे की टीम के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
दोनों टीमें पहले हाफ में 12-12 की बराबरी पर थीं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर