दबंग दिल्ली और यूपी योद्धास का मुकाबला टाई

दबंग दिल्ली और यूपी योद्धास का मुकाबला टाई

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 10:20 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 10:20 PM IST

पुणे, पांच दिसंबर (भाषा) यूपी योद्धास और दबंग दिल्ली केसी के बीच बृहस्पतिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग का रोमाचंक मुकाबला 32-32 से टाई रहा।

यूपी योद्धास की ओर से गगन गौड़ा ने 13 अंक जुटाए जबकि भवानी राजपूत ने 10 अंक बनाए।

दबंग दिल्ली की ओर से आशु मलिक ने एक बार फिर सुपर 10 बनाया।

भाषा सुधीर

सुधीर