नई दिल्ली: IPL 2021 का दूसरा हाफ कल यानि 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। दूसरे हाफ में पहला मुकाबला मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल के पहले हाफ में केवल 29 मैच ही खेले गए थे। इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते सीरीज को स्थगित कर दिया गया था। अब दूसरे हाफ में 31 मैच खेले जाएंगे। आईपील 2021 का दूसरा हाफ खिलाड़ियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए टीमें घोषित की जा चुकी हैं और आईपीएल का प्रदर्शन खिलाड़ियों के खेलने के लिए आगे का रास्ता तय कर सकता है।
वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने लय हासिल कर ली है। उसके सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं। उसके युवा खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और सैम करेन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के भी लय में लौटने की उम्मीद कर रही होगी। सीएसके के स्पिनरों इमरान ताहिर, मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी प्रभाव छोड़ा। मोईन और जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
जहां तक मुंबई का सवाल है तो उसके मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है और उसके गेंदबाजों को भी पावरप्ले में बेहतर खेल दिखाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर विश्व कप टीम में जगह बनाने से आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे। हार्दिक पंड्या के भी नियमित रूप से गेंदबाजी करने की उम्मीद है जिससे आईसीसी टूर्नामेंट के लिये भारत के पास अधिक विकल्प हो जाएंगे। पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें कुछ खिलाड़ियों के हटने से प्रभावित हुई हैं। उसके अन्य खिलाड़ियों को इसकी भरपायी करनी होगी।
Read More: चाबी फंसाने की झंझट खत्म, चेहरा पहचान कर अपने आप खुलेगा कार का दरवाजा