नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीसी), तमिलनाडु पुलिस (टीएनपी), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडी), और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने चौथे हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय अंतर-विभागीय चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन सोमवार को यहां अपने-अपने मैच जीते।
मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में दिन के पहले मैच में सीआरपीसी ने पूल ए में केंद्रीय सचिवालय को 3-1 से हराया।
पूल बी में तमिलनाडु पुलिस ने गुजरात खेल प्राधिकरण हॉकी अकादमी को 3-2 से मात दी।
सीबीडी ने पूल सी मुकाबले में यूको बैंक महिला हॉकी अकादमी को 7-1 से रौंदा।
एसएससी ने पूल डी मुकाबले में स्टील प्लांट खेल बोर्ड को 3-2 से शिकस्त दी।
भाषा आनन्द मोना
मोना