क्रिकेटर रोहित शर्मा करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन लोगों को इस बात की है बड़ी गलतफहमी... जानिए | Cricketer Rohit Sharma does hard work, but people have a big misunderstanding of this ... know

क्रिकेटर रोहित शर्मा करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन लोगों को इस बात की है बड़ी गलतफहमी… जानिए

क्रिकेटर रोहित शर्मा करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन लोगों को इस बात की है बड़ी गलतफहमी... जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: June 27, 2020 4:24 pm IST

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा शुरुआती दिनों में भी कड़ी मेहनत किया करते थे। हालांकि, उनके शरीर के हाव भाव देखकर ऐसा लगता था कि वह बल्लेबाजी करते हुए काफी ‘रिलैक्स’ रहते हैं। पठान ने शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘काफी लोगों को गलतफहमी हो जाती है जब वह ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं, जिनके पास काफी समय होता है और वह रोहित की तुलना में थोड़ा ज्यादा रिलैक्स होता है।’

ये भी पढ़ें: भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का बड़ा बयान, कहा- …भारतीय खिलाड़…

उन्होंने कहा- तब आप कहते हो कि उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि यही चीज एक अन्य पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बारे में कही जाती थी। पठान ने कहा, ‘जब वह भागते थे तो वह बहुत ही रिलैक्स होकर भागते थे, जब वह बल्लेबाजी करते थे तो उनके पास बहुत समय रहता था और हम सोचते थे कि वह कड़ी मेहनत क्यों नहीं करते, लेकिन वास्तव में वह बहुत कड़ी मेहनत कर रहे होते थे।’

ये भी पढ़ें: महिला रेसलर का रेप करना चाहता था ये शख्स, अब मांग रहा माफी

पठान ने कहा, ‘इसी तरह रोहित को बाहर से देखकर हम सोचा करते थे कि उन्हें शायद थोड़ी ज्यादा कड़ी मेहनत की जरूरत है।’ भारत के लिए 2003 से 2008 तक 29 टेस्ट खेलने वाले 35 साल के पठान ने कहा कि रोहित हमेशा समझदारी भरी चीजों के बारे में बात करते थे और इसलिए वह बतौर बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर काफी सफल हैं।

ये भी पढ़ें: आज ही बना था भारत क्रिकेट का विश्व चैंपियन, विरोधी टीम ने इंटरवल मे…

उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा कड़ी मेहनत के बारे में बात किया करते थे और वह यह भी कहते थे कि टीम सबसे पहले आती है। मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान के रूप में उन्होंने जो नतीजे हासिल किए, यह बात आपने उनमें देखी होगी।

ये भी पढ़ें: मुश्किल दौर से गुजर रहे सचिन के डुप्लीकेट बलबीर, पूरे परिवार को हुआ…

 
Flowers