Australian cricketer death:ऑस्ट्रेलिया में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेले जा रहे हैं। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच, क्रिकेट जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उभरते हुए ऑलराउंडर, 23 वर्षीय आदि डेव (Adi Dave) का निधन हो गया है। डॉर्विन क्रिकेट क्लब ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए आदि डेव की मौत की पुष्टि की, हालांकि उनकी मौत के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
23-year-old cricketer dies in Australia आदि डेव एक शानदार ऑलराउंडर थे, जो अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी में फंसाया था। डेव को पहली बार 15 साल की उम्र में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ खेला था। उस दौरान उन्हें फील्डिंग करने का मौका मिला था। यह दुखद घटना क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा आघात है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो उसे करीब से जानते थे।
आपको याद होगा कि 10 साल पहले भी 27 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्लेयर, फिल ह्यूज को खो दिया था। फिल ह्यूज को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट की बॉल उनके सिर पर लगी थी, जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।