क्रिकेट अंपायर अलीम डार अगले साल संन्यास लेंगे

क्रिकेट अंपायर अलीम डार अगले साल संन्यास लेंगे

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 06:17 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 06:17 PM IST

इस्लामाबाद, 27 सितंबर (एपी) आईसीसी के पूर्व एलीट अंपायर और तीन बार ‘वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके अलीम डार पाकिस्तान के घरेलू सत्र के बाद 2025 में संन्यास लेंगे।

वह 2003 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे। वह अभी पाकिस्तान के एलीट पैनल में हैं और आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में पाकिस्तान के चार अंपायरों में शामिल हैं।

डार ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हर शानदार सफर का आखिर में अंत होता है और अब समय आ गया है कि मैं पूरी तरह से अपने सामाजिक और परोपकार का काम पर ध्यान लगाऊं। ’’

डार ने 1986-98 तक 17 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेलने के बाद 1999 में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी अंपायरिंग में पदार्पण किया था।

वह 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी20 और पांच टी20 विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं।

एपी नमिता मोना

मोना