Reported By: Star Jain
,रायपुर: Cricket Match in Raipur 2023 शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत आस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबले के लिए तैयारी शुरु हो गई है। जानकारी के मुताबिक मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री इस हफ्ते ही शुरु होने की संभावना है। इसके अलावा मैच के लिए शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को संवारने का काम भी शुरु हो गया है।
Cricket Match in Raipur 2023 मिली जानकारी के अनुसार ग्राउंड में ग्रास कटींग के साथ साथ स्टैण्ड्स में सफाई का काम भी शुरु हो गया है। एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 30 तारीख को रायपुर पहुंच जाएंगे और रात को ही प्रैक्टिस भी करेगे।
गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा।
बता दें कि रायपुर का स्टेडियम में दर्शक क्षमता लगभग 58,000 है। सीएससीएस का कहना है कि मैच के आयोजन में समय कम है। इसलिए टिकट के रेट भी जल्दी घोषित किए जाएंगे। स्टेडियम में सीटों की गिनती एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी। इसके बाद जल्द ही टिकट के रेट तय कर दिए जाएंगे।